Modi Government has given a new year's gift to the central government employees, 4 thousand employees will be promoted. Union Minister Jitendra Singh said that the Government has promoted him with a gift of a new year to nearly 4,000 government officials working at different levels. The Minister Says, "Most of these promotions were pending for more than 10 to 15 years, either due to litigation or other reasons. Watch Video
मोदी सरकार ने दिया केंद्रीय सरकारी कर्मचारियों को नए साल का तोहफा, 4 हजार कर्मचारियों का होगा प्रमोशन |केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने बताया कि विभिन्न स्तरों पर काम कर रहे लगभग चार हजार सरकारी अधिकारियों को सरकार ने नये साल का तोहफा देते हुए उन्हें पदोन्नति दी है । कार्मिक राज्य मंत्री ने कहा, ‘‘इनमें से अधिकतर पदोन्नति 10 से 15 साल से भी अधिक समये से या तो मुकदमे अथवा अन्य कारणों से लंबित थी । जहां तक संभव हो, बैकलॉग को हटाने का निर्णय किया गया है. | देखे वीडियो
#ModiGovt #PMModi #NarendraModi